बधाईयां रामलला जन्में हैं अयोध्या

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेखक
प्रेषण दिनांक: 02-04-2023
उम्र: XX
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

बधाईयां रामलला जन्में हैं अयोध्या

।। बधाईयां

रामलला जन्मे हैं अयोध्या धाम ।।


ढोल ताशे मृदंग ने दी हैं अपनी थाप

और वीना ने भी छेड़ी हैं अपनी तान


रामलला हैं जो जन्में,

कायनात भी झूमकर द्वार लला के 

बधाईयां देनी हज़ार आज हैं आई ।।


कौशल्या दशरथ नंदन

चराचर जगत के स्वामी

रघुवर के श्री चरणों में बारंबार हैं मेरा वंदन ।।


सबरी का लेकर प्रेम

भरत का लेकर त्याग

अंजनी पुत्र ने भी,

वारे रघुवर पर अपने प्राण हैं ।।


कलियां खिलकर 

नतमस्तक होकर,

प्रभु मार्ग बिछने को हुई हैं बेताब ।।


चंचल नैन,मनमोहक छवि

मधुर मुस्कान लिए

रामलला के दर्शन पाने

को आकुल चहुं धाम हैं ।।


ध्वजा पताका भी

मंदिरों की मुंडेर पर फहराकर

खुशी से झूमे अनंत बार हैं ।।


 रघुवर,

जो जन्में 

अश्रु खुशी के श्री चरण उनके

धोने को किए कब से इंतजार हैं ।।


❤️


।। जय जय राम

जय सियाराम ।।


स्नेहा की कलम के उद्गार...

साहित्यकार और पर्यावरण प्रेमी

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट