बेवफा जिंदगी..🍁

Image
ब्लॉग प्रेषक: हरजीत सिंह मेहरा
पद/पेशा: ऑटो चालक..
प्रेषण दिनांक: 24-03-2023
उम्र: 53 वर्ष
पता: मकान नंबर 179,ज्योति मॉडल स्कूल वाली गली,गगनदीप कॉलोनी,भट्टियां बेट,लुधियाना,पंजाब,भारत।पिन नंबर-141 008.
मोबाइल नंबर: 8528996698.

बेवफा जिंदगी..🍁

   बेवफा जिंदगी..🍁


ए जिंदगी...

करले चाहे जितने भी सितम,हार ना मानूंगा,

हो जा जितनी भी हसीन तू,तुझसे प्यार ना करूंगा!


बड़ी पेचीदा हैं,तुझ संग दिल लगाने की शर्तें..

तुझ संग,मोहब्बत के वादे निभा ना पाऊंगा!


एक तिल्सम है तू..ख़ूबसूरत सा एक फरेब हो..

मोहताज है ख़ुद सांसों की तू,तुझसे रफाकत क्या करूंगा!


एक रोज़,देगी तू दगा मुझे,तेरी वफ़ा पर ऐतबार नहीं..

दिखा ले जितने भी रंगीन सपने,तुझे दिलदार ना कहूंगा!


दुल्हन बन कर मुझे लेने,मौत आएगी एक रोज़..

सच्ची आशिक है वो..मैं तो उसी का बनके रहूंगा!!


               🍂🍂🍂🍂🍂



स्वरचित@-

हरजीत सिंह मेहरा.

लुधियाना,पंजाब,भारत।

फोन- 85289-96698.

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट