कही अनकही बातें

Image
ब्लॉग प्रेषक: शेख रहमत अली
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 16-03-2022
उम्र: 29
पता: बस्ती, उत्तर प्रदेश (भारत)
मोबाइल नंबर: 7317035246

कही अनकही बातें

कही अनकही 

बातें शराफ़त का मिसाल देता हूँ 

खैर तो है कि ज़वाब-ओ सवाल देता हूँ


तोड़ कर भरम मोहब्बत का जा रहे हैं वो

ये मोहब्बत है जो उनको संभाल लेता हूँ


मैंने सोंचा है उन पर एक ग़ज़ल लिखनें की

ज़ेहन में चल रहा दिल से निकाल देता हूँ


फ़क्र महसूस कभी हमनें किया था "रहमत"

सख़्त लहज़े से सारी बातें बिगाड़ लेता हूँ


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट