वफ़ा

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 04-12-2022
उम्र: XX
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

वफ़ा

मोहब्बत हैं तुमसे

बीच राह साथ छोड़ मुंह मोड़ तो ना लोगे ।।


वफ़ा का धागा बांधा हैं तुमसे

उम्र दरमियान जाकर तुम उसे झुठला तो न दोगे ।।


लिबाज़ की तरह इंसान बदलता हैं प्रेम 

तुम,किसी और की ओढ़नी को सर मत्थे सजा तो न लोगे ।।


हमसाया,हमदम माना हैं तुमको

साथ जन्म ले जाकर,इसे निभा तो लोगे ।।


बिन तेरे, सफ़र जीवन का एक पल भी मुश्किल हैं साकी

मुझे सता,मन को जला मेरे दिल का चैन चुरा तो ना लोगे ।।


चुरा तो ना लोगे

चुरा तो ना लोगे ।।

❤️

My love version

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट