लड़कों की बराबरी

Image
ब्लॉग प्रेषक: अमृता कुमारी विश्वकर्मा
पद/पेशा: साहित्यकार
प्रेषण दिनांक: 22-10-2022
उम्र: 24
पता: सिलाव, नालंदा, बिहार
मोबाइल नंबर: ***********

लड़कों की बराबरी

     प्रायः हमने कुछ लोगों को कहते हुए सुना है कि लड़का लड़की बराबर हैं वहीं कुछ लोग कहते हैं कि लड़कियाँ लड़कों की बराबरी कभी नहीं कर सकती |मुझे लगता है वो सही कहते हैं वो बराबरी करना नहीं चाहती | जहाँ तक मैं समझती हूँ तो वो किसी भी लड़के का पिछा कॉलेज से घर तक नहीं करेंगी |उन्हें रास्ते मैं परेशान नहीं करेंगी |लड़कों से बात करने के लिए उनका मोबाइल no. निकाल कर के उन्हें परेशान नहीं करेंगी और अगर उसने बात करने से मना किया तो उसका no. अपने सहेलियों को नहीं देंगी और इससे भी मन नहीं भरता तो बस की सीटों और शौचालय की दीवारों पर no. नहीं लिखती |

लड़कों का बलात्कार नहीं करेंगी एक लड़के को बुला कर ना जाने कितने लड़कियों से उनका शोषण नहीं करवायेगी | उनसे ये नहीं कहेगी कि यदि तुम मिलने नहीं आओगे तो मैं तुम्हारे घर आ जाऊंगा या तुम्हारे तस्वीरें इंटरनेट पे डालूँगी | और ना ही उनके साथ मारपीट कर उनके साथ सम्बन्ध बनाएगी | ये नहीं कहेंगी कि तुम उससे मिले तो मुझसे भी मिलो | अपने रिश्ते के बारे में अपने सहेलियों से चर्चा नहीं करती | ये नहीं कहती कि मैंने तुम्हारी इतनी मदद की और तुम मेरे लिए इतना भी नहीं कर सकते | प्रस्ताव ना स्वीकार किये तो वो एसिड अटैक नहीं करेंगी | 

और स्वीकार कर लेने पर ये नहीं कहेंगी कि प्यार करते हो तो कपड़े उतारो शादी हो जाने के बाद ये नहीं कहती कि मैं तुम्हारे खर्चे उठाती हूँ और तुम मेरे लिए इतना भी नहीं कर सकती या दहेज़ के लिए वो अपने पति को शारीरिक या मानसिक रूप से उन्हें प्रताड़ित करेंगी और तब भी दहेज़ ना मिले तो उन्हें जिन्दा नहीं जलाएंगी बल्कि ज़ब उन्हें आर्थिक तंगी होगी तो वो भी उनके साथ काम करेंगी |

लड़कियाँ ये सब कर सकती हैं लेकिन वो करना नहीं चाहती | वो जानती है कि इस तरह से प्रताड़ित करने पर कैसा लगता है |कुछ लड़कियाँ इसे चुपचाप सहन करती है तो कुछ आत्महत्या कर लेतीं हैं | जबकि ये सब तो उन्हें करना चाहिए जो इस तरह का व्यवहार करते हैं जो एसिड अटैक करते हैं उन्हें मुँह छिपाना चाहिए जो लड़कियों के साथ जबरदस्ती करते उन्हें मारते हैं उन्हें जलाते हैं

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट