बे फ़िज़ूल गुरुर..

Image
ब्लॉग प्रेषक: हरजीत सिंह मेहरा
पद/पेशा: ऑटो चालक..
प्रेषण दिनांक: 15-10-2022
उम्र: 53 वर्ष
पता: मकान नंबर 179ज्योति मॉडल स्कूल वाली गलीगगनदीप कॉलोनी,भट्टियां बेट,लुधियाना, पंजाब, भारत।पिन नंबर 141008.
मोबाइल नंबर: 8528996698.

बे फ़िज़ूल गुरुर..


कुछ दिनों से गुरुर सा हो गया है,

ज़मीर,अभिमान में मग़रूर सा हो गया है!


अभी तो पहले पायदान पर रखा है कदम..

आखिरी पायदान के..सुरूर में खो गया है!


बेहतर हूं मैं..सानी नहीं मेरा कोई..

दिमाग़ में ना जाने कैसे,फितूर छा गया है!


मिल जाए मुझे,हर पग पर कामयाबी..

फ़िज़ूल का दिल..आतुर सा हो गया है!


आसान नहीं है,नज़्मों की ये राह बसर..

ख़ुराफ़ात का बेवजह..थरूर हो गया है!


शिकस्त मंजूर नहीं,किसी भी शय पर मुझे..

दिल खींझ का घरौंदा..ज़रूर हो गया है!


ऐ दिल-ए-नादान,जरा संभल के चल तू..

क्यों तू इतना ख़ुदग़र्ज़..बेनूर सा हो गया है!


परवरदिगार की पाक इनायत से, इसलिए..

शायद मीलों- कोसों दूर..तू हो गया है!!


      😏😏😏😏😏


    हरजीत सिंह मेहरा

    लुधियाना,पंजाब,भारत।

    85289-96698

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट