बच्चो के दिल में छेद का निःशुल्क इलाज

Image
ब्लॉग प्रेषक: राजू कुमार
पद/पेशा: स्वास्थ्य कार्यकर्ता
प्रेषण दिनांक: 13-10-2022
उम्र: 31
पता: आरा, बिहार
मोबाइल नंबर: 7295025777

बच्चो के दिल में छेद का निःशुल्क इलाज

अगर आपके घर में कोई छोटे बच्चे को दिल में छेद है तो सबसे पहले आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल में जाएं और वहां पर उसे दिखाएं उसके बाद वहां से पटना के इंदिरा गांधी अस्पताल या पटना एम्स में रेफर करा लें यहां आकर जांच करवा ले जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगा डॉक्टर उसे देखकर अगर कहते हैं कि इन्हें ऑपरेशन की आवश्यकता है तब आप हमें कॉल कीजिएगा l

Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK) केंद्र सरकार का एक स्कीम है उस के माध्यम से आपके बच्चे का इलाज में जो भी खर्च आएगा सरकारी अस्पताल के अंतर्गत वह सरकार अनुदान में देंगी l

अगर आपको किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तब आप हमें कॉल कीजिएगा ऑपरेशन के समय में हमारी टीम आपकी सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी और यह सारी सेवाएं बिल्कुल ही निशुल्क है l मो.- 7295025777, 8709481737

Being Helper Foundation

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट