मातृभाषा

Image
ब्लॉग प्रेषक: Surya Prakash tripathi
पद/पेशा: Block mission manager
प्रेषण दिनांक: 12-09-2022
उम्र: 33
पता: Banikodar, barabanki
मोबाइल नंबर: 9580008185

मातृभाषा

शीर्षक: मातृभाषा


सिन्धु नदी से सागर तट तक

भिन्न राज्य की विभिन्न भाषा

अखंड देश की परिचय देती

हम सब की हिंदी भाषा


पाली प्राकृत अपभ्रंश की वंसज

संस्कृत सुता है हिंदी भाषा

तुलसी सूर कबीर की वाणी

भारतेंदु प्रेमचन्द की भाषा I


पद्मावत, कौमुदी से प्रारम्भ

जायसी, दिनकर, सूर्य अभिलाषा

सुभद्रा महादेवी से शोभित

निज गौरव की ये परिभाषा I  


सदा एक की शिक्षा देती

मातृभूमि की मातृभाषा

विश्व गुरु बनने को तत्पर

भारत की पहचान भाषा I 

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट