पत्थर दिल दुनियां

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 08-09-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

पत्थर दिल दुनियां

इस

ज़ालिम दुनियां का तू

ऐतबार न कर,


बेमतलब के भाव से भरे तू

इससे,सवाल ना कर ।।


स्वार्थ

भरा हैं इसके वासी की रग रग में

तू,

फिजूल में इनसे हमदर्दी की गुहार ना कर ।।


तारीफ़

का हकदार तुझे बनायेगे 

अपने हिसाब से,

और नाकदरी के खिताब से नवाजे तुझे

अपने ही मन मुताबिक़ ।।


इस,

ज़ालिम स्वार्थी दुनियां का

तू,

वो नादान, ज़रा सा भी ऐतबार न कर

ऐतबार न कर ।।

❤️

स्नेहा के अंश................................

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट