तिरंगा

Image
ब्लॉग प्रेषक: डॉ श्याम लाल गौड़
पद/पेशा: शिक्षक
प्रेषण दिनांक: 21-08-2022
उम्र: 40
पता: डॉ श्याम लाल गौड़ सहायक अध्यापक नव्यव्याकरण श्री जगद्देव सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस साधु बेला जनपद हरिद्वार पिन कोड 24 9410
मोबाइल नंबर: 983716547

तिरंगा

तिरंगा

अमृतमहोत्सव के पुण्य अवसर पर स्वरचित रचना आप सभी के सम्मुख प्रस्तुत है।


हर घर में सजेगा तिरंगा।

घर घर में चढे़गा तिरंगा।।


हम सब का अभिमान तिरंगा ।

इस देश का बलिदान तिरंगा ।।

सम्मान हमारा है तिरंगा तिरंगा। 

हम सबकी पहचान है तिरंगा।।


हर घर में सजेगा़........... 


घर से संसद तक दिखेगा तिरंगा।

हर चौराहे, वीथि पर होगा तिरंगा।।

सिर झुकेगा हर मुख जपेगा तिरंगा।

वन्दन चन्दन से अभिषिक्त होगा तिरंगा।।


हर घर में सजेगा..............


अमृतमहोत्सव का है यह सुअवसर।

गीत गान गाने का आया है अवसर।।

आत्मोसर्ग किया जिन हुतात्माआें ने।

उन्हें शीश नवाने का है पुण्यअवसर ।।


हर घर में सजेगा................


हम सबका जीवनाधार है तिरंगा।

हर स्वास में नि:सृत होता तिरंगा।।

एक सूत्र में बांधे जन को एेसा है तिरंगा।

धर्म जाति के पथ से ऊँचा अपना तिरंगा।।


हर घर में सजेगा तिरंगा।

घर घर में चढे़गा तिरंगा।।

वंदे मातरम भारत माता की जय।


डॉ श्याम लाल गौड़

सहायक अध्यापक नव्यव्याकरण श्री जगद्देव   सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार उत्तराखंड पोस्ट ऑफिस साधु बेला जनपद हरिद्वार पिन कोड 24 9410


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट