वीर लाल भारत मां के

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 13-08-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

वीर लाल भारत मां के

।।  वीर लाल भारत मां के ।।


सीना फुला,चौड़ा कर

धरा के हर कोने पर 

बेफिक्री से चलता हूं दिन रैन ।।


नभ 

पर भी मस्ती से हवा भर परों में

उड़ते हैं पंक्षी

बेखौफ  ।।


सीमा पर तैनात

हर सिपाही जो देता हैं पहरा

खोकर,अपना सुकून मन का

सोता हैं तब जाकर कही

भारत का हर वासी चैन से ।।


हिंदू,मुस्लिम,सिख और ईसाई

का भेदभाव मिटा

मुस्तैद हैं प्रहरी बन मातृभूमि की सेवा में ।।


भूख,प्यास  त्याग,

समर्पित करते हैं लहू का कतरा कतरा

भारत मां की 

सेवा में ।।


मेरा रोम रोम ऋणी हैं

इस उपकार का

क्या!

कर सकूंगा मैं कर अदा कभी ।।


मेरा मन और तन

हैं हर पल नतमस्तक 

देश के ऐसे,

 लालों के आगे हमेशा ।।

🙏🙏🙏🙏🙏

❤️

जय हिंद

जय भारत ।।


स्नेहा की कलम से...................................

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट