मेरी बहन..मां का रूप है.

Image
ब्लॉग प्रेषक: हरजीत सिंह मेहरा।
पद/पेशा: ऑटो चालक..
प्रेषण दिनांक: 12-08-2022
उम्र: 53 वर्ष
पता: मकान नंबर 179,ज्योति मॉडल स्कूल वाली गली,गगनदीप कॉलोनी,भट्टीयां बेट,लुधियाना,पंजाब,भारत।पिन नंबर- 141 008.
मोबाइल नंबर: 8528996698.

मेरी बहन..मां का रूप है.


जग में बहन का रिश्ता,बड़ा निर्मल होता है,

ये रिश्ता बड़ा मजबूत,दोस्ती से भी गहरा होता है।

खुशनसीब हूं मैं..मुझे दो बहनों का प्यार मिला,

हे ईश्वर..तू मेरे जैसी खुशियां,हर भाई को दिला।

यूं तो,दोनों मुझसे बड़ी हैं,पर हर बात पे लड़तीं हैं,

पर,पता है..वे मुझे जान से ज्यादा प्यार करतीं हैं!

बड़ी के विवाह के बाद..छोटी ने मुझे संभाला है,

सुख-दुख के हर मोड़ से,उसी ने मुझे निकाला है।

मैं भी अपनी बहन की,हर बात का मान रखता हूं,

अपनी मां के बाद..उसको ही,मां का दर्ज़ा देता हूं.!



वो भी हर बात पे,मां जैसा व्यवहार करतीं हैं,

'ऐसा ना कर..वहां मत जा' हर बात पे टोकतीं हैं।

मैं भी उनकी किसी बात का,बुरा ना मनाता हूं..

उनकी हर बात को..सर आंखों पर सजाता हूं!

मुश्किल घड़ी में जब,कोई बात उलझ जाती है,

एक वही तो है,जो मेरी उलझन.. सुलझाती है!

कहीं जाने से पहले,मां से भी ज्यादा समझातीं हैं,

लौटने में देर हो जाए तो.. व्याकुल हो जातीं हैं!

जब कभी जीवन में मेरे,दुःख की घड़ी आती है..

भाई से ज्यादा,बच्चे की तरह,अपने गले लगातीं हैं!



सोचता हूं,क्या रख पाऊंगा,उनकी राखी का मान,

श्री कृष्ण की तरह..कर पाऊंगा उनका सम्मान?

वे तो भगवान हैं..उनके लिए यह आसान है..

परंतु..मैं तो इंसान हूं,मेरे लिए यह इम्तिहान है।

पर,दूज के टीके की गरिमा,कम ना होने दूंगा..

दुःख की परछाईं भी,उनके जीवन में पड़ने ना दूंगा!

बहन..मां-बाप का गुरूर है,उनकी पगड़ी की शान है,

इसे सलामत रखने को..मेरी जिंदगी भी कुर्बान है!

सदा साथ पाओगी अपने,चाहे हो छांव या हो धूप,

क्योंकि बहन के साथ..तुझ में है,अपनी मां का रूप!!


          🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️🙇‍♂️



         हरजीत सिंह मेहरा.

          लुधियाना पंजाब।

          8528996698.

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट