दोस्ती

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 02-08-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

दोस्ती

।। दोस्ती ।।


निसार हैं ये चलती सांसे

दोस्तों की खातिर!


हमदर्द,

दिल की असली खुशी की वजह

हैं जिनसे

उस,इनायत का नाम हैं दोस्ती ।

 

हर रिश्ते,हर नाते की बुनियाद

हैं दोस्ती

झूठ,बेमानी और बदनीयती का

ना ज़रा से भी दाग से सजी हैं ये दोस्ती ।


हर उलझन,हर परेशानी

का मरहम सा दोस्तों की दोस्ती

हूं!

जब, मैं तन्हा उस अकेलेपन को

गुलज़ार सा करे हैं ये दोस्ती ।


शरीर

हो जब थका, उस थकन की

ऊर्जा हैं ये दोस्ती


हो

जब,डूबा ये मन उदासी के घेरे में

तो,बाहों का हार बन 

 गुदगुदाती भी हैं ये दोस्ती ।


माथे पर जब पड़े सिकन

उन, पड़ रही सिलवटों को कम

करने का नाम भी हैं ये दोस्ती ।


दिल हो जब,

भीतर ही भीतर घायल

ओथों को मुस्कान से भर दे

उस,करिश्में की तरह भी हैं ये दोस्ती ।।


एक सलाम

मेरे,सभी अजीज दोस्तों के नाम

❤️


स्नेहा की कलम से......................

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट