अनकहा सा एक ख़्वाब

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 25-07-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

अनकहा सा एक ख़्वाब

।। अनकहा सा एक ख्वाब।।


बचपन की वो अटखेलियां

कहां गुम सी हो गई हैं

मैं!

खोजता जितना उन्हें उतना ही वो

लापता सी हैं ।।


लड़प्पन

से निकलकर जरा संभला जो मैं

एक ख्वाब ने हौले से,

मेरे दिल की दरवाजे पर दी दस्तक   ।।


ख्वाब

वो,मेरे चरित्र का गहना सा था

जैसे,मेरे मन ने उसे

कभी अपना चोला बनाकर पहना सा था ।।


मेरे अरमान,

मेरे जज़्बात और मेरी चाहतें

जैसे,रंगी थी उस ख्वाब के ही रंग से

और मैं था दीवाना और बौराया सा ।।

उम्रतमाम

पाने की ललक में तल्लीन उस 

  एक ख़्वाब वास्ते

सिर्फ,

उस एक ख़्वाब वास्ते ।।

❤️

स्नेहा की कलम से..........................................

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट