नाम करूँगी रौशन मेरे पापा

Image
ब्लॉग प्रेषक: शेख रहमत अली
पद/पेशा:
प्रेषण दिनांक: 10-03-2022
उम्र: 29
पता: बस्ती उ.प्र. (भारत)
मोबाइल नंबर: 7317035246

नाम करूँगी रौशन मेरे पापा

बेटी हूँ तो क्या हुआ 

किसी का दिल नहीं दुखाना आता। 

नहीं किसी पर बोझ बनूँगी

मत खोना तुम आपा।। 

पढ़ लिख कर मैं नाम करूँगी

रौशन मेरे पापा।। 

मत समझो तुम मुझको मर्ज

सारे चुका दूँगी दूध का कर्ज। 

भुला दें बेटा माँ पापा को

मुझको नहीं भुलाना आता।। 

पढ़ लिख कर मैं नाम करूँगी

रौशन मेरे पापा।। 

तेरे आँगन की गुड़िया हूँ

मिठी गोली की पुड़िया हूँ। 

जाकर बनूँगी किसी के घर की

ईज्जत भरी बहुरिया हूँ।। 

करके विदा मुझे पापा

कभी न कहना टाटा। 

पढ़ लिख कर मैं नाम करूँगी

रौशन मेरे पापा।। 

मुझ पर तेरा ऐहसान रहेगा

जीवन भर सम्मान रहेगा। 

कितनी भी मुश्किल आ जाए

"रहमत" नहीं तोड़ना नाता।। 

पढ़ लिख कर मैं नाम करूँगी

रौशन मेरे पापा।।


मौलिक स्वरचित

~शेख रहमत अली "बस्तवी"

@ariyen_poet

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट