अनिता कुमारी जोनवाल की प्रेरक कविताएं

Image
ब्लॉग प्रेषक: अनिता कुमारी जोनवाल
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 11-07-2022
उम्र: 34
पता: सोहना, गुरुग्राम, हरियाणा
मोबाइल नंबर: 999#####52

अनिता कुमारी जोनवाल की प्रेरक कविताएं

कविता शिर्षक- रिश्तो की बदलती तस्वीर

आज रिश्तो में नया रूप

नया रंग आ चुका है

बच्चे पहले माता-पिता कहते थे

अब वह मॉम डैड बन चुके हैं

पहले घर के मुखिया को

दादा जी कहते थे

परंतु अब दादाजी दद्दू बन चुके हैं।।

आज रिश्तो में नया रूप

नया रंग आ चुका है 

पहले बुजुर्गों के आशीर्वाद से

घर में सुख शांति होती थी

अब  वृद्धो के रहने का स्थान

वृद्धाश्रम बन चुका है।।


आज रिश्तो में नया रूप

नया रंग आ चुका है

पहले रक्षाबंधन, भैया दूज पर

बहन बुआ को सम्मान से घर में बुलाया जाता था

परंतु अब बीमार होने पर

हालचाल पूछने का रिवाज बन चुका है।।


आज रिश्तो में नया रूप

नया रंग आ चुका है

पहले स्त्री को मां ,बहन ,पत्नी के रूप में पूजा जाता था

आज स्त्रियों की स्थिति निर्भया जैसी बन चुकी है

आज की दुनिया का इंसान स्वार्थ पूर्ति मे अहंकारी बन चुका है।।


आज रिश्तो में नया रूप 

नया रंग आ चुका है

पहले रिश्तो में एक दूसरे की अहमियत थी

छोटी-छोटी बात बताने के लिए एक दूसरे के पास जाना पड़ता था

अब तो बड़ी-बड़ी बातों का माध्यम फोन बन चुका है 


कविता शिर्षक- सावन में राखी

सावन में रिमझिम फुहार गिर रही देखो !आया राखी का त्यौहार 

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है

बहन सभी काम छोड़ आई बड़ी दूर से,

अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने ।।


सावन में रिमझिम फुहारा  गिर रही

देखो! आया राखी का त्यौहार

बहन ने प्यार से थाल सजाया है

भाई को चौकी पर बैठाया है

भाई के माथे पर कुमकुम लगाया 

है।।


सावन मे रिमझिम फुहार गिर रही

देखो!आया राखी का त्यौहार

भाई ने बहन के आगे कलाई को बढ़ाया है

बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधी है

भाई को बहन ने मिठाई खिलाई है।।


सावन में रिमझिम फुहार गिर रही

देखो !आया राखी का त्यौहार

गुनगुनाते बहन ने भाई की आरती की  हैं

भाई को प्यार व आशीर्वाद देती है

भाई की सूरज के समान चमकने की  कामना करती है।।


सावन में रिमझिम फुहार गिर रही

देखो! आया राखी का त्यौहार

भाई बहन को रक्षा का वचन देता है

रक्षक बन सदा साथ रहने का वादा भी करता है

पाकर प्यार का उपहार बहन खुश हो जाती है

सदा खुश रहे भाई बहन अनीता यही विनती ईश्वर से करती है।।


कविता शिर्षक- सड़क सुरक्षा

सड़क सुरक्षा के नियमों का ध्यान सभी को रखना चाहिए

जेबरा क्रॉसिंग के नियम पर सभी को चलना चाहिए

रेड बत्ती होने पर गाड़ी सभी को रोक देनी चाहिए

जैसे मिले ग्रीन सिगनल गाड़ी धीरे चलानी चाहिए

गाड़ी चालक को सीट बेल्ट हमेशा पहननी चाहिए

जीवन अनमोल सभी का सुरक्षा अपने वह दूसरों की करनी चाहिए


अनिता कुमारी जोनवाल

पी. एच. डी. (हिंदी)

हरियाणा, गुरुग्राम, सोहना

फोन न.-9991029552

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट