सच बताओ

Image
ब्लॉग प्रेषक: विक्रांत सिंह नागर
पद/पेशा: युवा रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 09-07-2022
उम्र: 31
पता: दादरा, गाज़ियाबाद
मोबाइल नंबर: 9540847090

सच बताओ

क्या तुम अभी यहां से गुजरी हो

फूलों से पूछा तो मुस्कुरा रहे थे

भवरों से पूछा तो गीत गा रहे थे

चिड़िया चहक रही थी

हवा महक रही थी


सच कहो...

क्या तुम अभी यहां से गुजरी हो

संगीत से पूछा तो झूम रहा था

राहगीर से पूछा तो घूम रहा था

कोयल कूक रही थी

मदिरा महफ़िल लूट रही थी


सच बताओ...

क्या तुम अभी यहां से गुजरी हो


हो सकता है मेरा भ्रम होगा

लेकिन सवाल है?

धड़कन क्यों धड़की

तेरे आने की आहट क्यों खड़की


मुझे सच बताओ...

क्या तुम अभी यहां से गुजरी हो?


Ch. Vikrant Singh Nagar

(9.07.2022)

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट