योग का अद्भुत संजोग

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: लेक्चरर
प्रेषण दिनांक: 21-06-2022
उम्र: 29
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9453749772

योग का अद्भुत संजोग

।। योग का अद्भुत संजोग ।।


तन,मन और आत्मा पुंज

को समेटकर चलता हैं

ये,

योग का ही करिश्मा हैं

थके, हारे मस्तिष्क में नई उमंग

नई ऊर्जा का संचार करता हैं ।।


पुरानी से पुरानी

विषम या जटिल बीमारियों को

उड़न छु सा करता हैं  

स्वास्थ्य की दमक को चार चांद लगा

शरीर की जंजर हुई अवयस्ता को

चुस्त दुरुस्त करता हैं ।।


ये,

योग का सिलसिला हुजूर,

अनंत काल से,अविरल 

हमें,अपने गुणों से निहाल सा करता हैं ।।


मन,मस्तिष्क की प्रदूषण 

को भी

साफ और स्वच्छ कर

उम्दा सोच से,रग रग को भरता हैं ।।


स्नेहा कृति

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट