माँ की ममता

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/ फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 21-05-2022
उम्र: 42
पता: Dobhi Kerakat Jaunpur UP
मोबाइल नंबर: 9818488852

माँ की ममता


वात्सल्य प्रेम की अमूल्य निधि है

इसका कोई तोल नहीं है ।

प्रश्न सदा यह रहा अनुत्तरित

मां की ममता का मोल नहीं है ।।


जीवन देती जन्मदायिनी

स्नेह सदा न्योछावर करती ।

मां अपने बच्चों की खातिर

नवजीवन है धारण करती ।।


वक्षस्थल का दूध पिलाकर

लालन-पालन-पोषण करती ।

आंचल की शीतल छाया से

जीवन का असीम सुख देती ।।


मां की गोद स्वर्ग सम होती

आनंदित - प्रसन्न कर देती ।

सुखदायक आलिंगन देकर

खुशियों से जीवन भर देती ।।


भूख-प्यास जब व्याकुल करती

मां की सूरत ही दिखती है ।

मां के हाथों की रोटी तो 

मीठी और रुचिकर लगती है ।।


बना कलेवा निज हाथों से

मां हमको है नित्य खिलाती।

क्षुधा तृप्ति हो जाती तन की 

मन सुखकर शांति मिल जाती ।।


जीवन के मंगलमय पथ का 

मां ही अच्छा ज्ञान कराती ।

सीख- शील- विवेक- गुण देकर

कर्मपथ की राह सजाती ।। 


मां के ऋण से मुक्ति नहीं है

सदियों से अनमोल रही है ।

कर्ज दूध का कौन चुकाया ?

मां की ममता का मोल नहीं है ।।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट