दिल की हसरतें

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/ फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 19-05-2022
उम्र: 42
पता: डोभी, केराकत, जौनपुर, यूपी
मोबाइल नंबर: 9818488852

दिल की हसरतें


दिल की हसरतों को, एक मुकाम दीजिए।

प्रगाढ़ आत्मीय प्रेम का, पैगाम दीजिए।।


यादें बसी जो दिल में, उसे इजहार कीजिए।

प्रेयसी के प्रीत को, इकरार कीजिए।।


चाहतों का सिलसिला थम ना जाएं कहीं

जवां होती मुहब्बत को, एहसास कीजिए ।।


उनकी चाह में क्यों भटके, हमसफ़र हो अगर कोई

धड़कते दिल से ही बेशक, कोई फरमान कीजिए ।।


रौशन हो जहां अपना, मुहब्बत की कशिश लेकर 

झुकी आंखों की भाषा से, खुद ही पहचान कीजिए ।।

         

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट