अनुभव

Image
ब्लॉग प्रेषक: संतोष कुमार
पद/पेशा: प्रबंधक (रा. ग्रा. आजीविका मिशन)
प्रेषण दिनांक: 15-05-2022
उम्र: 35
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 9919988236

अनुभव

अनुभव

********

 जीवन जीना चाहता हूं मैं,

हर लमहों को खुलकर जीना चाहता हूं मैं,

दुखों का पहाड़ मुझपर नज़र गड़ाये बैठा है,,,,

मुझपर ढहनें को तत्पर,,,,,फिर भी 

मुझपर उसे ढहने देना चाहता हूं मैं,

और एक अनुभव के साथ जीना चाहता हूँ मैं,

सुख दुःख, मान-अपमान, प्यार-तृष्णा, 

अनुभव करना चाहता हूं मैं,

सभी गुत्थियों को सुलझाना चाहता हूं मैं,

पर विवश हूँ  अपने ही भंवर में फसा हूँ,

कल्पनाएँ, विचार, सपने, मंथन, इसी में खोया रहता हूँ,

शायद एक नया अनुभव मिले, इसी खोज में लगा रहता हूँ,

इस जहाँ से सभी अनुभवों के साथ विदा होना चाहता हूँ मैं,

इसलिए ये जीवन जीना चाहता हूँ मैं,

चिर निद्रा के समय उस आखरी श्वास को महसूस करना चाहता हूँ मैं,

मृत्यु के बाद होता क्या है, ये जानना चाहता हूँ मैं,

इसलिए एक और जीवन जीना चाहता हूँ मैं,

और वो जीवन भी खुलकर जीना चाहता हूँ मैं,

वो मन का सिसकना, वो मन का हसना,

वो मन का बातें करना,

हर वो पहलू को छूना चाहता हूँ मैं,,,,,,जो 

इस जीवन चक्र की लीलाओं में निहित है,

मन में कुछ अभाव सा लगता है,

इसलिए जीना चाहता हूँ मैं,

जिस काल में मन का यह अभाव दूर होगा,

उसी समय  मोक्ष को प्राप्त होना चाहता हूँ मैं,

इस जीवन चक्र से सभी अनुभव के साथ विदा होना चाहता हूँ मैं,

जीवन जीना चाहता हूँ मैं,

जीवन जीना चाहता हूँ मैं।।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट