लेखक अरुण कुमार त्रिपाठी जी का जीवन परिचय

Image
ब्लॉग प्रेषक: अरुण कुमार त्रिपाठी
पद/पेशा: सेवानिवृत्त सरकारी डिप्टी कमिश्नर कर विभाग
प्रेषण दिनांक: 14-05-2022
उम्र: 72
पता: लखनऊ
मोबाइल नंबर: 94151 43 771

लेखक अरुण कुमार त्रिपाठी जी का जीवन परिचय


नाम  -अरुण कुमार त्रिपाठी 

 शिक्षा - बीएससी एलएलबी 

जन्म तिथि  -20 मई 1951 

कार्य विवरण - अत्यंत निम्न परिस्थितियों में अध्ययन और जीवन यापन करते हुए द्विमासिक  लिपिक, फिर राज्य सरकार के अधीन सप्लाई इंस्पेक्टर 2 वर्ष,फिर व्यापार कर विभाग में सहायक बिक्री कर अधिकारी से लेकर डिप्टी कमिश्नर व्यापार कर के स्तर तक 35 वर्ष की सेवा करने के उपरांत संपॄति सेवानिवृत्ति अवस्था में लखनऊ में आवासित हूं। साहित्यिक सेवा सरकारी विभाग से  सेवानिवृत्ति के पश्चात आनंद है प्रारंभ है अभी तक 5 पुस्तकें प्रकाशित हैं तथा दर्जनों  एवार्ड  प्राप्त  हैं।पुस्तके निम्न प्रकार हैं

 प्रथम -- रामचरितमानस का क्वचित अन्य

 द्वितीय   -समर्पण

 तृतीय -- अद्यतन गीता चतुर्थ   --रणविजय अभियान

 पंचम -- नवधा रामायण  ऐवार्ड्स में कुछ है

1-- डायनामिक राइटर ऑफ द ईयर 2022 

तथा creative ऑथर ऑफ द ईयर 2021 

और  राइजिंग ऑथर एंड एजुकेशनिस्ट

 मेरा मोबाइल नंबर वर्तमान में 94151 43 771 है

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट