मज़ाक

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 14-05-2022
उम्र: 48
पता: Dobhi Kerakat Jaunpur UP
मोबाइल नंबर: 9818488852

मज़ाक

वह‌ भागते हुए आया

गली के नुक्कड़ पर खड़े

सिपाही से टकराता ।


सिपाही ने अपना डंडा लहराया 

लाल लाल आंखें दिखाया 

दहाड़ कर पूछा..

तुम कौन हो ?


पहले तो वह थोड़ा घबराया 

इधर-उधर नजरें घुमाया

थोड़ा मुस्कराया 

फिर बोला 

"मैं चोर हूं "


यह कहकर वह भागा

उसे भागता हुआ देख

सिपाही मुस्कराया 

हंसी का ठहाका लगाया

बोला ----

कैसा पागल आदमी है

सिपाही से मजाक करता है

अपने देश के लोकतंत्र से

ऐसा खिलवाड़ करता है


पहले पता होता तो

हम उसको पकड़ लेता

ऐसी सजा दिलवाता कि 

वह चोरी करना छोड़ देता 


पीछा करने से क्या फायदा

अब तक तो वह कहीं छुप गया होगा 

हम तो अपनी ड्यूटी

पूरी इमानदारी से करते हैं

फिर भी अपराधों का इल्ज़ाम

हम पर भी लगते हैं


क्या उन्हें पता नहीं

हम देश के रक्षक हैं ?

समाज के सेवक हैं ?

हम ही तो वह हैं जो

हर पल चौकस रहते हैं

चोरी डकैती तो और करते हैं 


हमसे ऐसा मजाक

अच्छा नहीं लगता 

हम भी तो इंसान हैं आखिर 

हमें कैसे होगा अपराधियों का पता ।।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट