मैं सोंचता हूँ

Image
ब्लॉग प्रेषक: शेख रहमत अली
पद/पेशा: साहित्यकार
प्रेषण दिनांक: 11-05-2022
उम्र: 29
पता: बस्ती, उ. प्र. (भारत)
मोबाइल नंबर: 7317035246

मैं सोंचता हूँ

मैं सोंचता हूँ


मैं सोंचता हूँ?,,,

ठहरा रहा क्यों मेरा दिल

कभी तो हद से गुज़र जाऊँ 

जो मिरे इस दिल में है 

कह न सका तुमसे कह दूँ 

आर या फिर पार होगा 

मोहब्बत के दरिया में उतर जाऊँ 

बीते लम्हों की वो हसीन दास्ताँ 

याद करके उन मीठी सी

प्यारी यादों में बहक जाऊँ

कम्बख़्त दिल तेरे ख़यालों में

खोया-खोया सा रहता है

वो तेरी मीठी बातों की गूंज को

महसूस करके चहक जाऊँ

तेरी ख़ुशबू जो मुझमें 

अभी तक बाक़ी है

उन ख़ुशबुओं की क़सम

इत्र के जैसा महक जाऊँ

है आरज़ू मोहब्बत की

मोहब्बत तेरे सदके में

मोहब्बत से मुकर जाऊँ


मौलिक स्वरचित

शेख रहमत अली बस्तवी

बस्ती उ, प्र, (भारत) 


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट