| ब्लॉग प्रेषक: | जगदीश सियाग |
| पद/पेशा: | लेक्चरर स्कूल शिक्षा |
| प्रेषण दिनांक: | 11-05-2022 |
| उम्र: | 33 |
| पता: | Chak 7awm aawa chhatargarh bikaner Rajasthan 334021 |
| मोबाइल नंबर: | 9928660047 |
मैं भोलाभाला मरुवासी
मैं भोलाभाला मरुवासी
मरुभूमि का मैं कृषक
मिट्टी का कण कण करता
मुझसे कानाफूसी
कब बारिश की बुंदे गिरे
कब मरुभूमि का कण कण खिले
इसका हूं मैं अभिलाषी ।
मैं भोलाभाला मरुवासी
मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं
गणगौर मेरा है निज पर्व
श्रम ही पहचान मेरी ।
मैं मरुभूमि का प्यारा शिशु हूं
मेहनत ही जिसकी अपनी पूंजी,
आलस से जिसको सहज घृणा है ,
मैं वही मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं ।
मिट्टी सी है तासीर मेरी,
पल में गर्म , पल में ठंडा होना
मरु टीलों में ही अपनी
प्रतिछाया का होना
पाकर मैं धन्य हो जाता हूं ।
देख खीप, फोगडे
कैर ,सांगरी खो जाता हूं
सब कुछ खोकर भी मिट्टी को
पाकर उसका अपना हो जाता हूं
मैं इसी मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं।
मरुभूमि की मृग मरीचिका
लगती बड़ी मनोहर है
एक पल न ठहरे पानी
लगता जैसे बड़ा सरोवर है
मैं इसी मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं।
मैं जगदीश बीकाणे का वासी हूं
आखातीज पर पतंग खीचड़े और
इमलाणी का अभिलाषी हूं
मैं इसी मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं।
मेरी भावुकता मिश्रित
इन बातों पर तुम मुसकाओ
पागल कह दो , बुद्धू कह दो
पर मैं मरुभूमि पर बलि बलि जाऊं
मैं इसी मरुभूमि का कृषक पुत्र हूं।
जगदीश सियाग स्वरूपदेसर
व्याख्याता रा उ मा विद्यालय लूणखा
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।
नए ब्लॉग पोस्ट
02-12-2025
जलना ही तो चलना है।
आंखें धसती है धसने दे, दुनिया हंसती है हंसने दे। कर्तव्य पथ ना छोड़ देना, जीवन रथ ना मोड़ लेना। गति ऐसी हो आस न रहे, चाहत ऐसी हो प्यास न रहे। धुएं सी निंदा कितना ढंकेगी, जलेगी आग वो खुद छंटेगी। अंदर की लौ जब बाहर आए, धधक उठे फिर सबको हरषाए। अब .....
Read More27-10-2025
नेताओं की एक ही पुकार - हो हमारा विकसित बिहार।
बिहार चुनाव में वोटर और नेताओं की प्रजाति का मन जानने निकले थे हम। जी हां हम। एक तथाकथित व्यंग्यकार, जिसका गांव गर्दन का कुछ ठिकाना नहीं, अपने लिखते हैं, अपने पढ़ते हैं, और अपने ही, अपने लेख पर सकारात्मक टिप्पणी भी करते हैं। खैर अपनी प्रशंसा तो होते ही रह
Read More13-10-2025
कबीरा तेरे देश में ....।
हे ईश्वर, हे बऊरहवा बाबा, पीपर तर के बाबा तुमसे हाथ जोड़ कर बिनती है कि ई बार बिहार चुनाव में हमन लड़ोर सब के मान सम्मान रखना। 243 में बाकी जेकरा मन करे ओकरा जीतवा देना लेकिन हमन के पसंदीदा ई पांच उम्मीदवार के भारीमत से जीतवा कर मनोरंजन से लबरेज रखना।
Read More30-08-2025
राजनीति में गालीवाद का उदय...
राजनीति, जो कभी, समाज के पिछड़े, वंचितों के उत्थान, बिना भेदभाव के समाज की सेवा, समेकित विकास और न्याय की धुरी हुआ करती थी, आज विभिन्न प्रकार के 'वादों' की गिरफ्त में आ चुकी है। हमने राजनीति में जातिवाद देखा है, जहां जातीय पहचान को वोट बैंक के रूप में...
Read More20-08-2025
प्रेमग्रंथ -लव गुरु का ज्ञान।
🌺🌺 चटुकनाथ - अंतराष्ट्रीय लव गुरु।💐💐 "ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए फ़िनाइल की गोली है और चूसते जाना है"। हिंदी के प्रख्यात प्राध्यापक अंतराष्ट्रीय लव गुरु चटुकनाथ जी को प्रेम दिवस पर हमारे शहर में बुलाया गया, प्रेम पर व्याख्यान के लिए। उन्हों
Read More