हर धड़कन की गति बढ़ाती हैं ये चूड़ियां

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 10-05-2022
उम्र: 29
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

हर धड़कन की गति बढ़ाती हैं ये चूड़ियां

।। चूड़ियां ।।

कंगन,चूड़ियां हैं साजो श्रृंगार

नारी की कलाई का ।

हैं! कांच की मगर

रिश्तों की डोर को अपनी खनक से

 खनकाती हैं ये चूड़ियां ।।


मन से कही ना कही

एक, डोर सी बांधे हैं ये रंग बिरंगी

सी चूड़ियां ।।


सूने हाथों को भी अपनी रंगत से

भरे हैं ये चूड़ियां

अपनी, खन खन से 

मन को मदहोश सा करे हैं ये चूड़ियां ।।


मां के हाथ में सजे

या बहन ,भाभी के हाथ में खनके ।

मन को लुभाती सी हैं ये चूड़ियां ।।


सोचता हूं क्यूं ना भेंट 

करूं मैं ,अपनी सखी सहेलियों को

ये, हर रंग की चूड़ियां ।।

हां!

मन को कई अरमानों से सजाती हैं ये

चूड़ियां ।

ये,रंग से भरी चूड़ियां ।।

रंग बिरंगी  सी चूड़ियां ...................

स्नेहा कृति

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपूर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट