नफ़रत

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 08-05-2022
उम्र: 29
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

नफ़रत

।। नफ़रत ।।

बड़ी शिद्दत से मैं ,

नफरत भी करता हूं ।

मोहब्बत की तरह ।

नफ़रत के अंश,बेवजह नही घर करते

मन के विशाल समंदर में ।


बेवजह ही  नही पनपते,

नफरत के बीज

रिश्तें,दोस्ती और सांसारिक 

सामंजस्य की दहलीज पर ।

व्यवहारिक,घनिष्ठा,प्रेम और

अनेक वर्षों की संजोई,

जज़्बात की,जब जब

 अमूल्य धरोहर को 

स्वार्थ,लालच,मक्कारी और निष्ठुर दावों की 

चालों से मसला ,रौंदा  या कुचला जाता हैं ।

तब तब,

नफ़रत का बीज अंकुरण करता हैं हृदय की जमीं से

प्रेम विहीन होकर ।

और विध्वंसकारी  अंगारे में परिवर्तित होकर

चाहता नष्ट करना कोना कोना

इस,नफरत की निर्दयी ज्वाला से ।।


नफ़रत भी कही ना कही सिमटता हैं ।

आकर,प्रेम की चौखट पर 

ये,हैं प्रतिकारात्मक पहलू प्रेम का ही ।।

स्नेहा कृति

साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट