खुद्दारी

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 04-05-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

खुद्दारी

।। खुद्दारी ।।

ये ज़मीर हैं जो मेरा

धकड़ता हैं जोरों से

और कहता हैं मेरे अस्तित्व का वजूद हैं 

केवल खुद्दारी के दम से ।


बेशर्मियत की ज़िंदगी

जो करती हैं मन को बोझिल सा

और जैसे,

तन के हर अंगों को लहूलुहान

उस,बोझ को ना ये शरीर की काया ढोह सकेगी

जब तक,

ये आत्मा इस शरीर से जुड़ी रहेगी ।।

मान और सम्मान के साथ

जीवन नैया को पार करेगी ।।


आत्म सम्मान हैं जीवन की

अमूल्य धरोहर

संजोई गई कई वर्षों की 

जैसे,एक पूंजी

स्नेहा कृति

(साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट