| ब्लॉग प्रेषक: | आर सी यादव |
| पद/पेशा: | शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/फ्रीलांस जर्नलिस्ट |
| प्रेषण दिनांक: | 01-05-2022 |
| उम्र: | 48 |
| पता: | डोभी केराकत जौनपुर यूपी |
| मोबाइल नंबर: | 9818488852 |
तुम मजदूर हो
फटे पुराने कपड़ों से लिपटे तन
निकल पड़ते हो गेह से ।
छल-कपट से दूर तुम
हो कर्मरत तुम देह से ।।
बांध सिर पगड़ी फटी, बेबस -दुखी - मजबूर हो ।
तुम मजदूर हो ।।
मन विकल, काया शिथिल
आंखें उम्मीदों से भरी ।
दो वक्त की रोटी मिले
दुविधा यही सबसे बड़ी ।।
बन प्रजा सेवक सदा,निभाते सदा दस्तूर हो ।
तुम मजदूर हो ।।
दर-बदर हो तुम भटकते
कुछ कार्य की तलाश में ।
कर्म से जो धन मिले
जीवन कटे उल्लास से ।।
श्रमशक्ति ही पूजा सदा, फिर भी नहीं मगरूर हो ।
तुम मजदूर हो ।।
भूख से आंतें सिकुड़ती
देह ज्यों कंकाल सी ।
ज्योति आंखों की घटी
दिल से निकलती आह सी ।।
देख मस्तक की व्यथा , निरीह सी तस्वीर हो ।
तुम मजदूर हो ।।
कर्म जल से सींचकर
जग में सदा खुशियां बिखेरे।
ग्रीष्म की भीषण तपिश
या शीत की रैना घनेरे ।।
परमार्थ बन, परकाज हित,रचते सदा तदबीर हो ।
तुम मजदूर हो ।।
बेधकर धरती का सीना
भाग्य की रेखा बनाते ।
तोड़ चट्टानों की बाहें
मरूभूमि में नदियां बहाते।।
फौलाद से टकराए जो,खल के लिए शमशीर हो।
तुम मजदूर हो।।
है तुम्हारे भाग्य में क्या ?
खुद नहीं विधि को पता है ।
पर तुम्हारे कर्म से
रोशन सदा सारा जहां है ।।
दूसरों के घर तराशे
पर्ण कुटी अपनी सजाते ।
धन-धान्य से पर घर भरे
तुम स्वयं निर्धन ही कहाते ।।
विघ्न-बाधा में अडिग , तुम देश की तकदीर हो ।
तुम मजदूर हो ।।
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।
नए ब्लॉग पोस्ट
02-12-2025
जलना ही तो चलना है।
आंखें धसती है धसने दे, दुनिया हंसती है हंसने दे। कर्तव्य पथ ना छोड़ देना, जीवन रथ ना मोड़ लेना। गति ऐसी हो आस न रहे, चाहत ऐसी हो प्यास न रहे। धुएं सी निंदा कितना ढंकेगी, जलेगी आग वो खुद छंटेगी। अंदर की लौ जब बाहर आए, धधक उठे फिर सबको हरषाए। अब .....
Read More27-10-2025
नेताओं की एक ही पुकार - हो हमारा विकसित बिहार।
बिहार चुनाव में वोटर और नेताओं की प्रजाति का मन जानने निकले थे हम। जी हां हम। एक तथाकथित व्यंग्यकार, जिसका गांव गर्दन का कुछ ठिकाना नहीं, अपने लिखते हैं, अपने पढ़ते हैं, और अपने ही, अपने लेख पर सकारात्मक टिप्पणी भी करते हैं। खैर अपनी प्रशंसा तो होते ही रह
Read More13-10-2025
कबीरा तेरे देश में ....।
हे ईश्वर, हे बऊरहवा बाबा, पीपर तर के बाबा तुमसे हाथ जोड़ कर बिनती है कि ई बार बिहार चुनाव में हमन लड़ोर सब के मान सम्मान रखना। 243 में बाकी जेकरा मन करे ओकरा जीतवा देना लेकिन हमन के पसंदीदा ई पांच उम्मीदवार के भारीमत से जीतवा कर मनोरंजन से लबरेज रखना।
Read More30-08-2025
राजनीति में गालीवाद का उदय...
राजनीति, जो कभी, समाज के पिछड़े, वंचितों के उत्थान, बिना भेदभाव के समाज की सेवा, समेकित विकास और न्याय की धुरी हुआ करती थी, आज विभिन्न प्रकार के 'वादों' की गिरफ्त में आ चुकी है। हमने राजनीति में जातिवाद देखा है, जहां जातीय पहचान को वोट बैंक के रूप में...
Read More20-08-2025
प्रेमग्रंथ -लव गुरु का ज्ञान।
🌺🌺 चटुकनाथ - अंतराष्ट्रीय लव गुरु।💐💐 "ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए फ़िनाइल की गोली है और चूसते जाना है"। हिंदी के प्रख्यात प्राध्यापक अंतराष्ट्रीय लव गुरु चटुकनाथ जी को प्रेम दिवस पर हमारे शहर में बुलाया गया, प्रेम पर व्याख्यान के लिए। उन्हों
Read More