संघर्ष की कहानी मेरी ज़ुबानी

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 30-04-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

संघर्ष की कहानी मेरी ज़ुबानी

।। संघर्ष ।।

जन्म से लेकर मरण के चक्र 

दौरान

करती हैं आत्मा का पुंज भी

संघर्ष अनेक ।

एक,नवीन जीवन में प्रवेश कर आत्मा

पाती हैं नई काया

नए बंधन,नए नाते और नए संघर्ष के ढेर सारे आलम ।।

जन्म से ही हुजूर!

खुल जाते हैं संघर्ष के खाते कर्म और भाग्य

के अधिकोष में

और निरंतर बहती और बढ़ती

 रहती हैं अविरल गति

संघर्ष की अकांक्षाओ और लालसाओ के

मैदान में ।

इच्छाएं हैं कि समाप्त होने का दम नही भरती

और संघर्ष की कहानी हैं कि

खत्म हो नए अध्याय को नही चुनती ।।

ये!

संघर्ष का मेल ऐसे जीवन  संग

मानो,हो संगम

नाते और अनेक पीढ़ियों के रिश्तों का ।

जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक

संघर्षों के आयाम बिखरे रहते हैं जीवन की राह में 

और हम मानव,

उन्हें ,जीवन जीने की कला मानकर

हाथ में थाम कर चलते रहते हैं उम्र भर ।।

संघर्ष की कहानी बस,

कभी रुकने का नाम नहीं लेती 

जैसे,हो इसे अमरत्व का कोई वरदान ।।

ये ,

संघर्ष नही कोई आम 

इस पर, टिका और चला ये जीवन के तमाम पढ़ाव

मुझे,कुछ ऐसा लगता हैं ।

मुझे,कुछ ऐसा लगता हैं ।।

स्नेहा कृति

(साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट