नैनों की तलाश ख्वाब वास्ते एक मनचाही मंजिल

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 28-04-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

नैनों की तलाश ख्वाब वास्ते एक मनचाही मंजिल

।। नैना तलाशे खुद दर्मियां

पल रहे ख़्वाब का सही ठिकाना ।।

ये,

ख़्वाब,ये सपने और ये मनचाही 

 सिफारिशें

हैं! शायद,

कही ना कही मेरे मन की अधूरी सी कुछ ख्वाहिशें ।

नैना,

ना देखे सर्दी की गलन, ज्येष्ठ की तपन 

और बरसात की टपकन

 बस,

जुगत लगाकर पूरा करना चाहे खुद में दबी

अधूरी सपनों की मंज़िल ।।

मन में बेचैनियों का आलम ढेर हैं ।

उस ख़्वाब की चाहत में

मन ये,बिफरा अनेकों अनेक रैन हैं ।

"" ख़्वाब होता हैं एक जुनून

एक ज़िद्द की माफिक

हर हाल में भरकश चाहे करना  पूरी 

अपनी चाहत की  मंज़िल 

""

नैना 

लगाए जुगत खुद में बह रहे ख़्वाब

वास्ते!

उचित भाव से भरे समंदर का एक ठिकाना ।

बस,एक ठिकाना ।।

स्नेहा कृति

(साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट