जब तक है जिंदगी

Image
ब्लॉग प्रेषक: सुधीर श्रीवास्तव
पद/पेशा: निजी कार्य
प्रेषण दिनांक: 26-04-2022
उम्र: 52
पता: गोण्डा, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 8118285921

जब तक है जिंदगी

जब तक है जिंदगी
****************
जिंदगी जब तक है
गतिमान रहती है,
न ठहरती है,न विश्राम करती है।
सुख दुख ,ऊँच नीच की
गवाह बनती है।
जिंदगी के गतिशीलन में
राजा हो या रंक
सब एक जैसे ही हैं,
छोटे हों या बड़े किसी से भेद नहीं है।
जन्म से शुरू जिंदगी
मौत तक का सफर तय करती है
जब तक चलती है जिंदगी
अनेकों रंग दिखाती है,
कहीं जन्म की खुशियां
तो कहीं मौत का सेहरा सजाती है।
जिंदगी किसी के लिए रुकती नहीं
किसी के लिए हंसती या रोती नहीं है
जिंदगी जब तक है, चलती रहती है
मौत से पहले रुकती नहीं है
क्योंकि जिंदगी थकती नहीं है
जिंदगी जब तक है
अपने पथ पर चलती ही रहती है।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
८११५२८५९२१
© मौलिक, स्वरचित

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट