रामधारी सिंह दिनकर

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर. सी. यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/ फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 24-04-2022
उम्र: 48
पता: Dobhi, Kerakat, Jaunpur, UP
मोबाइल नंबर: 9818488852

रामधारी सिंह दिनकर

प्रबल लेखनी के सर्जक तुम

सुंदर शब्दों के शिल्पकार ।

'रेणुका' 'रसवन्ती' 'द्वंद्वगीत'

'कविश्री' की हुंकार ।।


'रश्मिरथी' की किरणों से

फैला चहुंओर उजाला ।

'कुरूक्षेत्र' की रणभेरी से

जग में फैली भीषण ज्वाला ।।


'सामधेनी' सामाजिक चिंतन

'हारे को हरिनाम' सहारा ।

भारतीय संस्कृति के परम पुरोधा

'धूप-छांव' से काव्य संवारा ।।


ग्राम्यांचल के मानस मोती

ओज पूर्ण सृजन के प्रेरक ।

'उर्वशी' का प्रेम प्रणय 

'वट-पीपल' के सच्चे सेवक ।।


हिंदी के मूर्धन्य शिरोमणि

दीप जले अविचल अविराम ।

कथाकार ! हे काव्य शिल्पी !

श्रद्धा विनत प्रणाम ।।

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट