माँ की गोंद

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर. सी. यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 24-04-2022
उम्र: 48
पता: डोभी केराकत जौनपुर यूपी
मोबाइल नंबर: 9818488852

माँ की गोंद

नवजीवन धारण करते ही 

चेतन तन को आश्रय मिलता है ।

मां की गोद प्रेम का निर्झर

असीमित सुख जहां मिलता है ।।

अतिशय ममता से पूरित यह  

सुख देती , शांत चित्त करती ।

उज्जवल आभा से आलोकित

मन की पीड़ा को हर लेती ।।

राजमहल से वैभवशाली

राजसिंहासन से ऊंचा है ।

देवलोक सम स्थल है यह

ऐसी कृति नहीं दूजा है ।।

ब्रह्मा विष्णु महेश देव जन

अनुसुइया की गोद में खेले ।

श्रीराम कृष्ण भी बालक बन

मां की पावन गोद में खेले ।।

वात्सल्य प्रेम ममता का उपवन

स्नेह सुमन यहां खिलता है ।

मकरंद लुटाता हुआ भ्रमर यह

मधुर प्रेम रस यहां मिलता है ।।

थके हारे नीरस जीवन को 

सुखमय साथ यहां मिलता है ।

ठंडी - ठंडी छांव तले 

दैहिक सुख सदा मिलता है ।।

हिम्मत साहस बल देती यह

जीवन राह दिखाने वाला ।

सत्कर्मों की शिक्षा देती

तन-मन श्रेष्ठ बनाने वाला ।।

संस्कार की निधि समेटे

मां की गोद सदा पूजित है ।

दिव्य गुणों की दाता है यह

विमल हृदय, तन-मन शूचित है ।।

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट