अच्छा हो एक दीप जलाओ

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर/ फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 24-04-2022
उम्र: 48
पता: डोभी, केराकत, जौनपुर, यूपी
मोबाइल नंबर: 9818488852

अच्छा हो एक दीप जलाओ

अच्छा हो एक दीप जलाओ

सोए मन दर्पण के भीतर

नन्हा सा एक गीत सुनाओ ।

अलसाई नींदों से जागो

खुशियों का संगीत बजाओ

अच्छा हो एक दीप जलाओ।।


टूटे मन की बेबसी

ऐसा सुंदर गीत सुनाओ

फूटे नया सवेरा जग में

ऐसा एक संदेश फैलाओ ।

अच्छा हो एक दीप जलाओ ।।


रंग, रूप, रस और राग के 

बिखरे, धुंधले चित्र मिटाओ

गली-गली, हर नगर- नगर से

अंधियारे को मार भगाओ ।

अच्छा हो एक दीप जलाओ ।।


हर सूनी आंखों के भीतर

ऐसा नव उत्साह जगाओ

जीवन के कंटकमय पथ पर

हो निर्भीक खुशी फैलाओ ।

अच्छा हो एक दीप जलाओ ।।


जीवन की मुस्कान बनो तुम

हर क्यारी में फूल खिलाओ

महकें जीवन की फुलवारी

श्रद्धा का नैवेद्य चढ़ाओ ।

अच्छा हो एक दीप जलाओ ।।


Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट