मन के तारों की शक्ति

Image
ब्लॉग प्रेषक: सुधीर श्रीवास्तव
पद/पेशा: निजी कार्य
प्रेषण दिनांक: 23-04-2022
उम्र: 52
पता: गोण्डा, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 8118285921

मन के तारों की शक्ति

मन के तारों की शक्ति

*******************

मन के भावों की स्वीकार्यता से

भागना आसान नहीं होता,

आपके चाहने न चाहने से

पीछा छुड़ाना और भी मुश्किल होता।

हम चाहते भी नहीं पर 

उन भावों में उलझकर रह जाते हैं

कुछ अच्छे तो कुछ तीखे अनुभव भी पाते हैं

कभी हंसते मुस्कुराते हैं

तो कभी रोने, सिसकने

कभी घुक घुटकर जीने को लाचार हो जाते।

कहते हैं मन के तार सूदूर से भी जुड़ जाते हैं

हमारे न चाहते हुए भी 

बहुत दूर होकर भी

किसी के मन के भाव, सुख दुख, पीड़ा का

अनुभव करने से न बच पाते,

बड़ी से बड़ी दुविधा में रहते

पिंड छुड़ाना चाहकर भी न छुड़ा पाते।

कोई तो बताए हमको यारों

मन के तार इतनी शक्ति आखिर कहां से पाते?

जो हमको, आपको इतना बेबस कर जाते। 


सुधीर श्रीवास्तव

गोण्डा, उत्तर प्रदेश

८११५२८५९२१

© मौलिक, स्वरचित

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट