किताब और मैं

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 23-04-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

किताब और मैं

।। किताबों में मेरा दिल हैं बसा

और मुझमें समाया एक अंश इनका ।।

# एक लेखक,

एक साहित्यकार या एक रचनाकार का

दिल की गहराई से लगाव होता हैं

 किताबों और पुस्तकों के संग ।।

जब जब,कोई

रचना रची जाती हैं पन्नों पर

जो भरी होती हैं ।

जज़्बातों के रस से लबालब ।।

और पूरी करती हैं ख्वाहिश पन्नों की

 किताब में तब्दील होने में ,मशक्कत के साथ भरकस और जबरदस्त ।।

एक एक रचना मिलकर भरती हैं

किताब के हर पन्ने को

और एक अधूरा स्वप्न पूरा करती हैं ।

रचनाकार की कई मन और मस्तिष्क में

पल रही अकांक्षों का ।

पुस्तक में मेरा दिल

और मेरे दिल का हर पन्ना रंगा

पुस्तक के रंग से ।।

हर रचना मिलकर बनती हैं ।।

सुख दुख, आमोद प्रमोद ,उत्साह और मनोरंजन

की कई जानी अनजानी

अनमोल निशानियों से ।।

स्नेहा कृति

🙏🙏🙏🙏🙏

(एक साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट