रूह का परिंदा

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 18-04-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

रूह का परिंदा

।।  रूह का परिंदा ।।

#ये, रूह का परिंदा

ना जाने क्या गुहार करे ।

बस,हो बेबस सा

तुझसे मिलने की पुकार करे ।।

मन में ख़्वाब सजाएं हजार

अपने हमनवा संग मिलकर

बस,उनके पूरे होने की दरकार करे ।

ये, रूह का परिंदा भी ना जाने क्या

गुहार करे ।।

तस्वीर से तसव्वर तक के सफर में,

हुबहू होने की 

मिन्नते हजार करे ।।

ये,रूह का परिंदा..........................

ख़्वाब हो जब पूरा हकीकत में

फिर,

रूबरू होकर भी,

हकीकत को मन से अपनाने से क्यूं, इनकार करे ।।

ये,रूह का परिंदा

ना जाने क्या क्या,गुहार करे ।

ना जाने क्या गुहार करे ।।

स्नेहा कृति

(रचनाकर, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट