जंगल हैं शुद्ध वायु का मुख्य श्रोत

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 15-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

जंगल हैं शुद्ध वायु का मुख्य श्रोत

।। जंगल स्वतः हैं ऑक्सीजन

या शुद्ध वायु का श्रोत ।।

# प्रकृति में हर असंभव को संभव

बनाने की क्षमता हैं ।

जो, तकनीकी या विज्ञान के द्वारा

संभव नहीं

प्रकृति, उसकी भी भरपाई कर देती हैं ।

पेड़ पौधों  में ऑक्सीजन या शुद्ध वायु

प्रदान करने की असीम क्षमता होती हैं ।।

जिससे कि,

हमारा आस पास का वातावरण और जन मानव को

खुली हवा में सांस लेने का मौका मिल सके ।।

पेड़ो की अधिक संख्या ही मिलकर जंगलों का

 निर्माण करती हैं ।।

जितने,अधिक से अधिक संख्या में

पेड़ और पौधे हमारे आस पास होंगे ।

उतनी ही,शुद्ध प्राण वायु 

हम सबको मिलेगी ।।

बहुतायत संख्या में,कुछ पेड़ पौधे ऐसे भी हैं ।

जो, भारी मात्रा में ऑक्सीजन या शुद्ध वायु  का

निर्माण करते हैं ।।

उनमें से कुछ के नाम है ............

पीपल,

बरगद,

बांस का पौधा,

तुलसी 

मनी प्लांट,

एलोवेरा,

समुद्री पौधे और सभी पत्तेदार पौधे ।।

ओक, चीड़ और सदाबहार के पौधे भी

काफी हद तक,प्रदूषित वायु को शुद्ध करने का कार्य करते हैं ।

तो,आगे आए

हाथ बढ़ाए 

और भारी संख्या में पौधों को लगाएं ।।

स्नेहा की अपील,

(रचनाकर,पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

🙏🙏🙏🙏🙏

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट