मेरी प्यारी तोंद

Image
ब्लॉग प्रेषक: सुधीर श्रीवास्तव
पद/पेशा: निजी कार्य
प्रेषण दिनांक: 15-04-2022
उम्र: 52
पता: गोण्डा, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 8118285921

मेरी प्यारी तोंद

हास्य

मेरी तोंद प्यारी

---------------------

यह अच्छी बात नहीं है

कि आप सब मेरा नहीं

मेरी तोंद का इतना मजाक बनाते हो

अरे बेशर्मों!तनिक नहीं शर्माते हो।

अब इसमें मेरा क्या कसूर है

जो मेरी तोंद आपको लगती तरबूज है,

आपको मेरी मेहनत नजर नहीं आती

मेरी तोंद आपको फूटी आंख नहीं सुहाती।

कोई बात नहीं मेरी तोंद मेरी अपनी है

मेरी बीवी को ये लगती उसकी सौतन है,

पर मुझे बड़ी प्यारी लगती है,

मेरी गुलबहार,गुलबदन सी है।

जब तक मेरी तोंद नहीं थी

मेरी तो कोई पहचान ही नहीं थी

शरीर में जैसे जान ही नहीं थी।

अब अपना भी एक स्टैंडर्ड है

बड़े लोगों के बीच अपना भी

बहुत उठना बैठना हो गया है,

बिना माँगे सम्मान मिलने लगा है।

मुझे नाम से भले लोग नहीं जानते

पर आज तोंद वाले छोटू का 

बहुत बड़ा नाम हो गया है।

राज की बात बताता हूं सुनो

लोगों में मुझे बुलाने का होड़ बढ़ रहा है,

क्योंकि आमजन में मेरा भाव

अब आसमान छू रहा है।

मेरी तोंद को यूं न घूरो भाई

वरना परेशान हो जाओगे,

मानहानि का केस कर दूंगा

तो पाँच करोड़ कहां से लाओगे?

तब फिर से मेरी तोंद को ही

आखिर गरियाओगे, हल तो नहीं पाओगे

फिर भी बहुत पछताओगे। 


सुधीर श्रीवास्तव

गोण्डा उत्तर प्रदेश

८११५२८५९२१

© मौलिक, स्वरचित

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट