घूंघट

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: Lecturer
प्रेषण दिनांक: 14-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

घूंघट

।। घूंघट ।।

 # पुरानी प्रथाएं निभाई जाए

या आधुनिक तकनीक अपनाई जाए ।

जहां,एक तरफ

घूंघट का सिर पर होना जरूरी था ।।

वही,आज मान ,मर्यादा का हनन कर

साहब!

घूंघट तो दूर कही अपनी बारी का समय 

गिनता हैं और यहां तो हुजूर!

छोटे से छोटे वस्त्रों का चलन इस घूंघट पर

भारी सा पड़ता दिखता हैं ।।

घूंघट में बहु सजे तो अच्छा

पर अर्धनग्न जिस्म की नुमाइश ना

मुझे तनिक भी जचे ।।

घूंघट सिर का ताज रहे,मैं खुश 

पर,वो घूंघट कैसा जिसमें,

मान मर्यादा,सम्मान,रीति रिवाज और प्रतिष्ठा

दांव पर लगे ।।

Just think !

भारतीय नारी भारतीय प्रारम्परिक भेष-भूषा को अपनाएं

🙏🙏🙏🙏🙏

स्नेहा कृति

(रचनाकर, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट