मुक्कमल

Image
ब्लॉग प्रेषक: आर सी यादव
पद/पेशा: शिक्षक/मोटिवेशनल स्पीकर /फ्रीलांस जर्नलिस्ट
प्रेषण दिनांक: 11-04-2022
उम्र: 48
पता: डोभी, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9818488852

मुक्कमल

मुकम्मल हो जीवन का 

यह जग को मंजूर नहीं है ‌।

सुख समृद्धि यश मिले सभी को 

दुनिया का दस्तूर नहीं है ।।


उलझा हुआ गणित जीवन का 

दो-दो चार नहीं हो पाते ।

बिना कर्म के सुख जीवन का 

कभी कहां, किसको मिल जाते ।।


टूट गए सब दिल के अरमां

सपने तितर-बितर हो जाते ।

व्यथित हृदय की मायूसी से

अश्रु पलक पर हैं जाते ।।


जीवन का पथ बड़ा जटिल है

कौन यहां संपूर्ण बना है ।

रुक जाते पग उठे डगर में 

कुहरा छाया यहां घना है ।।

          

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट