बिन मौसम की बरसात

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: 22
प्रेषण दिनांक: 08-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

बिन मौसम की बरसात

।। बिन मौसम बरसात ।।

# बिन मौसम की बारिश में

भीगा भीगा सा मैं !

जैसे,

एहसासों के हाथों से थोड़ा  फिसला सा मैं

बिन मौसम की बारिश में मैं ।

बिन मौसम की बारिश में मैं,

बिजली की ये कड़क, बादल की यूं गरज

बयार का यूं मतवारा होना

थोड़ा मेरे मन को भिगोना थोड़ा तू खुद भीग जाना ।।

बिन मौसम की बरसात में मैं

जैसे,

जज़्बातों के हाथों से फिसला सा मैं ।।

फिजा की ये अंगड़ाई 

उस पर,मौसम की ये नरमाई ।

मेरा यूं इठलाना और थोड़ा सा शरमाना

जैसे,खुद को कुद ❤️रत के नाम कर जाना ।।

बिन मौसम की बरसात में मैं

बिन मौसम की बरसात में मैं ।।

जैसे,थोड़ा जज़्बात के हाथों से फिसला सा मैं ।।

फिसला सा मैं ।।

स्नेहा कृति

🙏🙏🙏🙏🙏

(रचनाकर, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट