बेटी

Image
ब्लॉग प्रेषक: अभिषेक कुमार
पद/पेशा: साहित्यकार, सामुदाय सेवी व प्रकृति प्रेमी, ब्लॉक मिशन प्रबंधक UP Gov.
प्रेषण दिनांक: 04-04-2022
उम्र: 32
पता: आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9472351693

बेटी

जिसकी सुगबुगाहट ने तन बदन मन को आनंदित किया।

जिसकी आगमन के उत्सव में फूलों ने सुगंध बिखराया।

जिसकी आने के उमंग में पक्षियों ने रोज चहचहाया।

जिसकी आने की खुशी में भवरों ने गुंजन किया।

जिसकी आने की इंतज़ार में गिलहरियों ने झूम के राग सुनाया।

जिसकी आगमन पर चंदा ने नूर बरसाया।

जिसकी आगमन पर सूरज ने किरणों से नहलाया।

जिसकी आगमन पर हवावों ने रागनी लाया।

जिसकी आगमन पर घटाओं ने मधुर फुहार बरसाया।

जिसकी होने का एहसास ने पिता के मस्तक गर्व से ऊंचा किया ।

दो कुल को विभूषित करने वाली बेटी का बाप कहलाया।

मेरी प्यारी बेटी "वैष्णवी किंजल सिंह" को समर्पित

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट