सिलवट माथे की

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 03-04-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

सिलवट माथे की

।। माथे पर  सिलवटे ।।

# माथे पर सिलवट 

जैसे, उबाई संग तन ले रहा हो करवट 

जरा सा खटका,तनिक सा मन को झटका

आखिर! आ ही जाती हैं मस्तक पर सिलवट ।।

वस्त्र की सिलवट चली जाती हैं स्त्री के बाद 

पर ये माथे की सिलवट ना जाए लाख जतन के बाद ।

आखिर ! क्यूं आती हैं रेखाएं माथे पर थकन और उलझन की

क्यूं,दिल घबराता हैं बिन उलझन ही

अनेकों पैमाने के साथ ।

मैं ! उलझा सा ,घबराया सा

बिन मौसम भीगा पानी के मोतियों से

बिन,बारिश के ।

माथे की सिलवट

जैसे,बिस्तर पर मन ले रहा हो तमाम करवट ।।

स्नेहा कृति

( रचनाकार, पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

🙏🙏🙏🙏🙏

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट