अलविदा दीदी

Image
ब्लॉग प्रेषक: Deepali Mirekar
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 30-03-2022
उम्र: 27
पता: कर्नाटक
मोबाइल नंबर: 7353581756

अलविदा दीदी

अलविदा दीदी
अमर आत्मा का अनंत सफ़र
दे गया अश्रु करोड़ों नयनों में,
वेदनाओं का यह पल
क्यू न थम जाएं यहीं पर।

ममत्व के आंचल में जिसने
समेटा था अपने अनुजो को,
क्यू उठ गया आज वह प्रेम का साया
क्यू हो गई दीदी मौन।

स्वरों की स्वर लहरी में
मंत्र मुग्ध हो जाते जन,
स्वर की सरस्वती हो गई है आज मौन
चिताकर रही है अपनों की पीड़ा
शोक के सन्नाटे में निशब्द है बोल।

हर एक मन की आवाज
स्तब्ध है धड़कन की हलचल,
भावनाओ का गहरा संबंध
क्यू टूट गया है दीदी का संग,
कैसा है यह नियति का नियम??

हे मां शारदे!
 क्यू आपकी प्यारी बेटी
वसंत पंचमी की पावन पर्व पर
हमसे अलविदा कह गई? 
कलयुग में सादगी और संस्कृति की छवि दीदी
क्यू महान स्वर साम्राज्ञी हमसे बिछड़ गई??

भारत रत्न से सम्मानित
भारत की थी शान ,
दीदी आप हो हमारे अभिमान,
पीढ़ी अंतराल को भेदती आपकी वाणी
संगम होता संवेदनाओ का 
मिलती भावों की डोर भावों से
अनोखी थी आपकी सादगी।

व्यक्तित्व में सरल सौम्यता की छवि
माथे पर तिलक का टीका
होटों पर वह मीठी मुस्कान ,
ओढ़ के रखती थी अपना पल्लू
लगती थीं भारत मां की प्यारी बेटी,
चेहरे पर प्रभावी छवि थी
देखते ही पापी भी नतमस्तक हो जाएं
 व्यक्तित्व में थी दीदी आप एसी धनी।

Deepali D Mirekar vijayapura karantaka

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट