मुसाफिर सा मैं

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 29-03-2022
उम्र: 30
पता: Lucknow
मोबाइल नंबर: 9453749772

मुसाफिर सा मैं

।। मुसाफ़िर मैं ।।

मुसाफ़िर 

बन मैं भटकता रहा

मंज़िल की तलाश में ।

दूर दूर तक ना अता पता था ।

मंज़िल का

मैंने खोजा उसे,हाथ में चराग़ लेकर ।

फिर भी,ठौर ठिकाना ना मिला मुझे 

मंज़िल की दिशा का ।।

कभी गतिहीन 

कभी,दिशा सामने थी फिर भी हवा की रुख ने

दिशा विहीन सा किया ।

दिल का सफ़र भी कोई आसान सा ना

गर

सच्चा हमनवा ना हो इसका हमसाथी

फिर,

हम भी भटकते हैं दिल की राहों में 

मेहमान बनकर ।।

मैं!

मुसाफ़िर बन भटकता रहा

मंजिल की तलाश में ।

और सफ़र भी मेरा पूरा न हुआ

एक अटकती ,उम्मीद की आस में ।।

स्नेहा कृति

(रचनाकार,पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

🙏🙏🙏🙏🙏

कानपुर उत्तर प्रदेश

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट