सपने का राजकुमार

Image
ब्लॉग प्रेषक: स्नेहा सिंह
पद/पेशा: रचनाकार
प्रेषण दिनांक: 28-03-2022
उम्र: 30
पता: लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर: 9453749772

सपने का राजकुमार

।। सपने का राजकुमार ।।

# बड़ी चाहत थी मेरी 

मिलने की ख्वाबों के राजकुंवर से ।

सुना था दादी, नानी से किस्से कहानियों में 

उस, राजकुंवर के तारीफों की अनगिनत कड़ियों के बारे में ।

होगा वो ऐसा,

होगा वो वैसा

बड़ा ही सुंदर,बड़ा ही शालीन

सभ्य, सुसंस्कृत और बेमिसाल रूप वाला ।।

बड़ी चाहत थी मेरी दीदार की

ख्वाबों के राजकुंवर की,

सुना था,

सुन रखा था,

आता हैं वो मिलने भी ख्वाबों में

सवार हो श्वेत अश्व की पीठ पर ।

वो,

कैसा होगा वो कौन होगा

ये, अनेकों प्रश्न बाधित करते

बहती मन की धारा ।।

बड़ी चाहत थी मेरी मिलने की

ख़्वाब के राजकंवर से ।।

बड़ी चाहत थी मेरी दीदार की

ख्वाबों के राजकंवर की ।।

--------------------------------------------

स्नेहा कृति

(रचनाकार,पर्यावरण प्रेमी और राष्टीय सह संयोजक)

कानपुर UP

🙏🙏🙏🙏🙏

Share It:
शेयर
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।

नए ब्लॉग पोस्ट