| ब्लॉग प्रेषक: | पीयूष गोयल |
| पद/पेशा: | जॉब |
| प्रेषण दिनांक: | 04-08-2022 |
| उम्र: | ५५ |
| पता: | Gr Noida |
| मोबाइल नंबर: | 9654271007 |
ईमानदारी का ईनाम….
एक राहजन रहजनी करने के लिए दूर जंगल में रास्ता भटक गया. रास्ते में उस दूर एक व्यक्ति दिखाई दिया राहजन मन ही मन सोचने लगा चलो इस को लूटते हैं जैसे ही उसके पास पहुँचा जो भी तेरे पास हैं सब कुछ निकाल दे व्यक्ति ने जेब में से चाकू निकाल कर के उस राहजन के हाथ में दे दिया राहजन व्यक्ति से बोला ये क्या हैं व्यक्ति राहजन से बोला मैं भी तेरा जैसा ही राहजन ही हूँ और तेरी तरह इस जंगल में रास्ता भटक गया हूँ , अब तो दोनो की स्थिति देखने लायक़ थी … अब तो दोनो एक दूसरे के दोस्त बन गए …जंगल में यह सोच कर आगे बढ़ते गए कही बाहर निकलने का रास्ता मिल जाए …जैसे ही और आगे बढ़े दूर एक झोपड़ी दिखाई दी उनमें से एक राहजन बोला चलो आज रात यही रुकते हैं जैसे ही झोपड़ी के पास पहुँचते हैं एक दीपक व लम्बे व बढ़ी हुई दाढ़ी वाले बाबा दिखाई दिए … दोनो बाबा के पास जाकर ज़ोर से बोले जो भी हैं सब दे दो … बाबा बहुत पहुँचे हुए थे ठीक हैं सब मिल जाएगा लेकिन बेटा इतनी रात में कहा जाओगे आज रात यही रुको मैं तुम्हारे लिए खाने व सोने का इंतज़ाम करता हूँ और हाँ सोने से पहले मेरे से ज़रूर मिलना बाबा ने उनको एक एक सिक्का देकर कहा देखो बेटा मेरे पास तो सिर्फ़ ये ही हैं और जाओ अब आराम करो सुबह को बात करेंगे … सुबह होते ही जैसे ही वो जागते हैं क्या देखते हैं ना तो बाबा और ना ही झोपड़ी… उनमें से एक तुरंत बोलता हैं अरे जो बाबा ने रात में हमें सिक्का दिया था देख लो हैं या नहीं दोनो अपनी-अपनी जेब देखते हैं और बड़े ही अचंभित होते हैं अरे ये तो चाँदी के सिक्के हैं.बड़ी ख़ुशी-ख़ुशी दोनो अपने-अपने घरों को चल दिए …बाबा के बारे में सोचते-सोचते … हम से बड़ी भूल हो गई बाबा को पहचान न पाए ..दोनो आपस में विदा लेते समय बोले ज़रूर यह हम दोनो के लिए कोई न कोई शुभ संदेश हैं …हाँ यार ये बात मैं भी सोच रहा हूँ … वाक़ई कोई न कोई हमारे भविष्य के लिए शुभ संदेश हैं … देख हम दोनो चोरी चकारी करते हैं ये बहुत अच्छा काम नहीं हैं उसके बाद भी हम दोनो को चाँदी का सिक्का मिला … इस चोरी चकारी को छोड़ कर ईमानदारी से काम करने लगे तो चाँदी की जगह सोने के सिक्का मिलेगा… विदा लेते समय दोनो न प्रण किया की अब हम ये बुरा काम नहीं करके अपना जीवन ईमानदारी से काम करके जीवन यापन करेंगे… समय गुजरता गया …दोनो में गहरी मित्रता व पूरी ईमानदारी से अपने-अपने काम करने लगे …कुछ समय बाद एक साधु उनके घर पर पधारे और बात करते-करते एक पोटली देकर वहाँ से चले गए … यही घटना दूसरे के यहाँ भी हुई … दोनो एक दूसरे से मिले और इस घटना के बारे में बताया तो बड़े ही अचंभित हुए.एक सी घटना …चल पोटली को खोल कर देखते हैं.क्या देखते हैं सोने का सिक्का और एक चिट जिस पर लिखा था यह तुम्हारी ईमानदारी का ईनाम…. दोस्त ईमानदारी की डगर …
श्रेणी:
— आपको यह ब्लॉग पोस्ट भी प्रेरक लग सकता है।
नए ब्लॉग पोस्ट
02-12-2025
जलना ही तो चलना है।
आंखें धसती है धसने दे, दुनिया हंसती है हंसने दे। कर्तव्य पथ ना छोड़ देना, जीवन रथ ना मोड़ लेना। गति ऐसी हो आस न रहे, चाहत ऐसी हो प्यास न रहे। धुएं सी निंदा कितना ढंकेगी, जलेगी आग वो खुद छंटेगी। अंदर की लौ जब बाहर आए, धधक उठे फिर सबको हरषाए। अब .....
Read More27-10-2025
नेताओं की एक ही पुकार - हो हमारा विकसित बिहार।
बिहार चुनाव में वोटर और नेताओं की प्रजाति का मन जानने निकले थे हम। जी हां हम। एक तथाकथित व्यंग्यकार, जिसका गांव गर्दन का कुछ ठिकाना नहीं, अपने लिखते हैं, अपने पढ़ते हैं, और अपने ही, अपने लेख पर सकारात्मक टिप्पणी भी करते हैं। खैर अपनी प्रशंसा तो होते ही रह
Read More13-10-2025
कबीरा तेरे देश में ....।
हे ईश्वर, हे बऊरहवा बाबा, पीपर तर के बाबा तुमसे हाथ जोड़ कर बिनती है कि ई बार बिहार चुनाव में हमन लड़ोर सब के मान सम्मान रखना। 243 में बाकी जेकरा मन करे ओकरा जीतवा देना लेकिन हमन के पसंदीदा ई पांच उम्मीदवार के भारीमत से जीतवा कर मनोरंजन से लबरेज रखना।
Read More30-08-2025
राजनीति में गालीवाद का उदय...
राजनीति, जो कभी, समाज के पिछड़े, वंचितों के उत्थान, बिना भेदभाव के समाज की सेवा, समेकित विकास और न्याय की धुरी हुआ करती थी, आज विभिन्न प्रकार के 'वादों' की गिरफ्त में आ चुकी है। हमने राजनीति में जातिवाद देखा है, जहां जातीय पहचान को वोट बैंक के रूप में...
Read More20-08-2025
प्रेमग्रंथ -लव गुरु का ज्ञान।
🌺🌺 चटुकनाथ - अंतराष्ट्रीय लव गुरु।💐💐 "ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए फ़िनाइल की गोली है और चूसते जाना है"। हिंदी के प्रख्यात प्राध्यापक अंतराष्ट्रीय लव गुरु चटुकनाथ जी को प्रेम दिवस पर हमारे शहर में बुलाया गया, प्रेम पर व्याख्यान के लिए। उन्हों
Read More